ट्रैक लीजेंड पीटी उषा ने केरल के मुख्यमंत्री से एथलीटों का टीकाकरण करने का किया अनुरोध

Last Updated 07 Jun 2021 11:57:16 AM IST

अपने जमाने की दिग्गज फर्राटा धाविका पीटी ऊषा ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराइ विजयन से राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाले राज्य के खिलाड़ियों का टीकाकरण करने का अनुरोध किया है।


पीटी उषा ने एथलीटों का टीकाकरण करने का किया अनुरोध (file photo)

यह चैंपियनशिप ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रतियोगिता है जिसका आयोजन 25 से 29 जून के बीच पटियाला में किया जाएगा।

एशियाई खेलों में कुल 11 पदक जीतने वाली 56 वर्षीय ऊषा ने कहा कि टीकाकरण प्रक्रिया में खिलाड़ियों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने ट्वीट किया, ''मेरा केरल के मुख्यमंत्री से आगामी राष्ट्रीय और अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों, सहयोगी स्टाफ और​​ चिकित्सा दल का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने का विनम्र अनुरोध है। ''



ऊषा ने कहा, ''हम खेल वर्ग को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। ''

राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप भारतीय एथलीटों के पास तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने का आखिरी मौका है। एथलीटों के लिये ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की अंतिम समयसीमा 29 जून है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment