टेनिस : प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बावजूद प्रतियोगिता से हटे

Last Updated 06 Jun 2021 08:37:53 PM IST

पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 और अपने 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगे स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद भी इस प्रतियोगिता से हट गए हैं।


स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (फाइल फोटो)

39 साल के फेडरर ने 59वीं रैंकिंग के जर्मनी के डोमिनिक कोपफर को एक कड़े मुकाबले में 7-6 (5), 6-7 (3), 7-6 (4), 7-5 से शिकस्त दी। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने तीन घंटे और 39 मिनट तक चले मुकाबले में कोपफर को मात दी। प्री क्वार्टर फाइनल में अब फेडरर का सामना नौवीं सीड मैटियो बेरेटिनी से होना था।

क्यों हटे फेडरर

फेडरर ने एक बयान में कहा, " घुटने की दो सर्जरी और एक साल से अधिक के रिहेबेलिटेशन के बाद यह महत्वपूर्ण है कि मैं अपने शरीर की सुनूं और यह सुनिश्चित करूं कि मैं अपने आप को ठीक होने के रास्ते पर जल्दी से आगे नहीं बढ़ाऊं।"

उन्होंने कहा, " अपनी टीम के साथ चर्चा के बाद, मैंने फैसला किया है कि मुझे आज रोलां-गैरों से हटना होगा।"



बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फेडरर 68वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंचे थे, जो कि रिकार्ड है। उनके बाद सर्बिया के नोवाक जोकोविच (54) और 13 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल (50) हैं।

फेडरर का पिछले साल ही दो बार घुटने की सर्जरी हुई थी। और आस्ट्रेलियन ओपन 2020 के बाद से वह केवल अपना तीसरा ही टूर्नामेंट खेल रहे थे।

आठ बार के विबंलडन चैंपियन फेडरर 21 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता हैं और उनका पसंदीदा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन 28 जून से शुरू होना है।

आईएएनएस
पेरिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment