French Open: विवाद के बाद नाओमी ओसाका ने ग्रैंड स्लैम से नाम वापस लिया, सेरेना-मार्टिना ने किया समर्थन

Last Updated 01 Jun 2021 12:39:42 PM IST

विश्व की दूसरे नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका ने सोमवार को मानसिक स्वास्थ्य के कारण मीडिया से बात नहीं करने के अपने रुख को लेकर फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस ले लिया।


विवाद के बाद ओसाका ने टूर्नामेंट छोड़ा (file photo)

23 साल की ओसाका ने रविवार को दूसरे दौर में प्रवेश किया था। ओसाका ने रोमानिया की पेट्रीका मारिया को हराया था लेकिन इसके बाद वह संवाददाता सम्मेलन के लिए नहीं गई थीं। इस पर आयोजकों ने उन पर 15 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया था और साथ ही यह भी कहा था कि अगर वह ऐसा करती रहीं तो उन्हें ग्रैंड स्लैम इवेंट्स में नहीं खेलने दिया जाएगा।

ओसाका ने बयान में कहा, मुझे लगता है कि अब टूर्नामेंट, अन्य खिलाड़ियों और मेरी भलाई के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि मैं पीछे हट जाती हूं ताकि हर कोई पेरिस में चल रहे टेनिस पर ध्यान केंद्रित कर सके। मैं कभी भी विचलित नहीं होनी चाहती थी और मैं इसे स्वीकार करती हूं। मेरा समय आदर्श नहीं था और मेरा संदेश स्पष्ट हो सकता था। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं मानसिक स्वास्थ्य को कभी भी तुच्छ नहीं मानूंगी या हल्के ढंग से शब्द का प्रयोग नहीं करूंगी।

ओसाका ने हालांकि संवाददाता सम्मेलन में नहीं जाने को लेकर पत्रकारों से माफी मांगी लेकिन साथ ही यह भी कहा कि यह पूरी तरह उनका व्यक्तिगत निर्णय था लेकिन चूंकी वह स्वाभाविक वक्ता नहीं हैं, लिहाजा वह मीडिया से सामने सहज नहीं हो पातीं। कई बार तो वह मीडिया के सामने नर्वस हो जाती हैं और किसी सवाल का सबसे अच्छा जवाब खोजने को लेकर तनाव में जाती हैं।

ओसाका ने कहा कि वह अभी टेनिस से ब्रेक ले रही हैं लेकिन यह नहीं कहा कि यह ब्रेक कितना लम्बा होगा।

ओसाका ने कहा, मैं अब कोर्ट से कुछ समय तक दूर रहूंगी। लेकिन जब समय सही होगा तो मैं वास्तव में टूर के साथ काम करना चाहती हूं ताकि हम खिलाड़ियों, प्रेस और प्रशंसकों के लिए चीजों को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा कर सकें। आशा है कि आप सभी स्वस्थ और सुरक्षित रहें क्योंकि मैं आप सबसे प्यार करती हूं और आपसे फिर जल्द ही मिलूंगी।

सेरेना और मार्टिना ने ओसाका के फ्रेंच ओपन से हटने का समर्थन किया

मार्टिना नावरातिलोवा और सेरेना विलियम्स ने जापान की नाओमी ओसाका के फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हटने के फैसले का समर्थन किया है।

ओसाका ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया था और पहले दौर के मैच के बाद मीडिया से बात नहीं करने पर उनपर 15000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया था।

मार्टिना ने ट्वीट कर कहा, "ओसाका के लिए मैं दुखी हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि वह ठीक रहें। एथलीट के तौर पर हमें खुद के शरीर का मानसिक और शारीरिक रूप से ध्यान रखना पड़ता है।"

18 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ने कहा, "यह प्रेस वार्ता करने या नहीं करने से ज्यादा की बात है। गुड लक ओसाका। हम आपके साथ हैं।"

सेरेना ने कहा, "मुझे ओसाका के लिए दुख है और मेरा मन हो रहा है कि मैं उन्हें गले लगा लूं क्योंकि मुझे पता है यह कैसा है।"

उन्होंने कहा, "हम अलग व्यक्तित्व के हैं और लोग अलग होते हैं, सभी लोग एक समान नहीं होते। सभी लोग अलग तरह से चीजों को हैंडल करते हैं। हमें ओसाका को उनकी तरह चीजें संभालने देनी चाहिए जैसा वह चाहती हैं।"

 

आईएएनएस
पेरिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment