भारत के ऊंची कूद एथलीट तेजस्विनी ने अमेरिका में जीता स्वर्ण

Last Updated 16 May 2021 04:14:09 PM IST

भारत के ऊंची कूद एथलीट तेजस्विनी शंकर ने अमेरिका में बिग 12 आउटडोर ट्रैक और फील्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है।


भारत के ऊंची कूद एथलीट तेजस्विनी ने अमेरिका में जीता स्वर्ण

22 वर्षीय शंकर ने ऊंची कूद में 2.28 मीटर का स्कोर कर स्वर्ण जीता लेकिन वह टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफिकेशन स्टेंडर्ड 2.33 मीटर से चूक गए।

श्ांकर ने इससे पहले बिग 12 आउटडोर ट्रैंक के 2019 सत्र में भी पुरुष ऊंची कूद का खिताब जीता था जबकि इसका 2020 का संस्करण कोरोना वायरस के कारण रद्द हो गया था।

दिल्ली के रहने वाले तेजस्विनी के नाम पुरुष ऊंची कूद में राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज है और वह कैनसास स्टेट यूनीवर्सिटी में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रहे हैं।

तेजस्विनी इस साल मार्च में हुए फेडरेशन कप में शामिल नहीं हुए थे क्योंकि राष्ट्रीय कोलेगिएट एथलेटिक्स संघ (एनसीएए) के साथ इसकी तारीखों का टकराव हो रहा था। उन्होंने एनसीएए मीट में ऊंची कूद स्पर्धा में 2.24 मीटर के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता था।

तेजस्विनी तीसरे भारतीय हैं जिन्होंने अमेरिका में ऐसे उच्च प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment