ओलंपिक जाने वाली भारतीय हॉकी टीमों को लगा कोरोना का टीका

Last Updated 29 Apr 2021 07:44:38 PM IST

पी आर श्रीजेश समेत तोक्यो ओलंपिक जाने वाली भारतीय हॉकी टीमों को बेंगलुरू में कोरोना के टीके का पहला डोज लग गया।


ओलंपिक जाने वाली भारतीय हॉकी टीमों को लगा कोरोना का टीका

श्रीजेश ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे कोरोना के टीके का पहला डोज आज लग गया।’’

उन्हें कोवीशील्ड वैक्सीन दिया गया।

खिलाड़ी इस समय बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण में अभ्यास शिविर में हैं। तोक्यो ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जा रहा है।

हाल ही में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल समेत सात खिलाड़ी और दो सहयोगी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे।

उनमें कोई लक्षण नहीं पाये गए लेकिन उन्हें पृथकवास में रखा गया है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment