इटालियन ओपन: स्टार नोवाक जोकोविच सेमीफाइनल में पहुंचे, आपा खोने के लिये फिर मिली चेतावनी
Last Updated 21 Sep 2020 11:30:19 AM IST
अमेरिकी ओपन में आपा खोकर बीच में ही बाहर होने के दो सप्ताह बाद दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को इटालियन ओपन सेमीफाइनल में भी चेतावनी दी गई।
![]() जोकोविच ने फिर खोया आपा |
जोकोविच को कैस्पर रूट के खिलाफ 7-5, 6-3 से मिली जीत के बीच चेतावनी दी गई जब दूसरे सेट के तीसरे गेम में चेयर अंपायर से उनकी तीखी बहस हो गई थी।
जोकोविच ने कहा, ‘‘मुझे चेतावनी मिलनी ही चाहिये थी। मेरी भाषा खराब थी। चेयर अंपायर से मेरे पिछले कुछ समय में विवाद रहे हैं। ऐसा क्षणिक आवेग में हो गया। कई बार कोर्ट पर ऐसा हो जाता है।’’
| Tweet![]() |























