प्लिस्कोवा को हरा हालेप ने जीता इटैलियन ओपन

Last Updated 22 Sep 2020 04:14:40 AM IST

शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोन हालेप ने सोमवार को यहां कारोलिना प्लिस्कोवा के चोट के कारण फाइनल में मैच के बीच से हट जाने के कारण पहली बार इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।


प्लिस्कोवा को हरा हालेप ने जीता इटैलियन ओपन

प्लिस्कोवा ने जब हटने का फैसला किया तब हालेप 6-0, 2-1 से आगे चल रही थी।
हालेप के पहला सेट जीतने के बाद प्लिस्कोवा ने पीठ के निचले हिस्से में दर्द के लिए उपचार भी लिया था। हालेप इससे पहले 2017 और 2018 में फाइनल में एलिना स्वितोलिना से हार गई थी। उन्होंने टेनिस शुरू होने के बाद अपने रिकॉर्ड को 10-0 तक भी पहुंचा दिया है।

वह हालांकि फरवरी से लेकर अब तक लगातार 14 मैच जीत चुकी हैं। इससे पहले फ्रेंच ओपन की पूर्व विजेता सेमीफाइनल गरबाइन मुगुरुजा को तीन सेटों के संघर्ष में 6-3, 4-6, 6-4 से हराकर फाइनल में पहुंची। वहीं दूसरी सीड प्लिस्कोवा ने एक अन्य सेमीफाइनल में प्लिस्कोवा ने हमवतन मार्केटा वोंड्रुउसोवा को लगातार सेटों में 6-2, 6-4 से हारकर फाइनल में प्रवेश किया।
रोम : फाइनल मुकाबले में प्लिस्कोवा के खिलाफ रिटर्न लगातीं सिमोन हालेप।

एपी
रोम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment