अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स पर लगा 10,000 डॉलर का जुर्माना, यह है वजह

Last Updated 09 Jul 2019 02:51:35 PM IST

अमेरिका की स्टार महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स पर ऑल इंग्लैंड क्लब ने यहां जारी साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के दौरान टेनिस कोर्ट को नुकसान पहुंचान के लिए 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया है।


सेरेना विलियम्स (फाइल फोटो)

 समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह घटना टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हुए अभ्यास सत्र के दौरान हुई थी।

सात बार की विंबलडन चैम्पियन ने सोमवार को कार्ला सुआरेज नवारो को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस साल यह उनका केवल छठा टूर्नामेंट है।

इस बीच, इटली के फेबियो फोग्निनी पर भी 3,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा था कि तीसरे दौर में हार झेलने के दौरान वह उम्मीद कर रहे थे कि विंबलडन पर कोई बम गिर जाए।

आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी निक कीरियोस पर पहले दौर के लिए 3,000 और दूसरे दौर के लिए 5,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। यह दोनों जुर्माने उनपर खेल भावना न दर्शाने के लिए लगाए गए हैं।

उन्हें दूसरे दौर में स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
 

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment