रोमांचक मैच में अर्जेंटीना ने स्पेन को हराया
अगस्टीन मजिली और गोंजालो पिलेट को दो-दो गोलों की बदौलत ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना ने हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत करते हुए स्पेन को बृहस्पतिवार को पूल ए के बेहद रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हरा दिया।
![]() भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप के ग्रुप ए मैच में स्पेन के खिलाफ आक्रमण करते अर्जेंटीना के खिलाड़ी (नीली जर्सी) फोटो : प्रेट्र। |
कलिंगा स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में स्पेन ने मजबूत अर्जेंटीना के खिलाफ मैच में दो बार बढ़त बनाई लेकिन अज्रेटीना ने दोनों बार बराबरी हासिल की और फिर 49वें मिनट में बढ़त बनाते हुए मैच अपने कब्जे में कर लिया।
स्पेन ने विश्व की दूसरे नंबर की टीम अर्जेंटीना को तीसरे मिनट के गोल से चौंका दिया। एनरिक गोंजालेज ने मैदानी गोल से स्पेन को आगे किया लेकिन अर्जेंटीना ने चौथे ही मिनट में मजिली के गोल से बराबरी हासिल कर ली। जोसेप रोमेयू ने 14वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल कर स्पेन को फिर आगे किया। मजिली ने 15वें मिनट में मैदानी गोल दागा और स्कोर 2-2 से बराबर हो गया। इसी मिनट में अज्रेटीना को पेनल्टी कार्नर मिला और पिलेट ने ओलंपिक चैंपियन को बढ़त दिलाने वाला गोल दाग दिया। विसेन्क रुइज ने 35वें मिनट में स्पेन को 3-3 से बराबरी दिला दी। पिलेट ने 49वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर का पूरा फायदा उठाते हुए अज्रेटीना के लिए 4-3 की बढ़त दिलाने वाला गोल कर दिया जो अंतत: मैच विजयी साबित हुआ।
न्यूजीलैंड ने फ्रांस को हराया
जेनेस स्टीफन के 56वें मिनट के गोल से कॉमनवेल्थ गेम्स रजत विजेता न्यूजीलैंड ने विश्व की 20वें नंबर की टीम फ्रांस को हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट में पूल ए मैच में 2-1 से हरा दिया। कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में फ्रांस ने टूर्नामेंट की सबसे निचली रैंकिंग की टीम होने के बावजूद न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर दी।
फ्रांस पहले क्वार्टर के अंतिम मिनट में बढ़त हासिल करने से चूक गया। फ्रैंकॉयस गोएत के पास पर टिमोथी क्लेमेंट ने सुनहरा मौका गंवा दिया। दूसरे क्वार्टर में न्यूजीलैंड ने मौके बनाए। 16वें मिनट में रसेल केन ने डी में घुसने के बाद दाएं छोर पर बेहतरीन ड्रि¨ब्लग करते हुए कीवी टीम का पहला गोल कर दिया। दूसरे और तीसरे क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।
आखिरी क्वार्टर में असली ड्रामा शुरू हुआ। मैच के 56वें मिनट में स्टीफन ने गेंद लेकर अकेले सर्कल में घुसते हुए शक्तिशाली प्रहार से न्यूजीलैंड का दूसरा गोल कर दिया। फ्रांस को मैच में चार पेनल्टी कार्नर मिले और 59वें मिनट में आखिरी पेनल्टी कार्नर पर कप्तान चाल्रेट विक्टर ने गोल कर मैच को रोमांचक बना दिया। न्यूजीलैंड ने फ्रांस को फिर कोई गोल नहीं करने दिया और जीत अपने नाम कर ली।
| Tweet![]() |