हॉकी विश्व कप : बेल्जियम ने कनाडा को हराया

Last Updated 29 Nov 2018 02:44:57 AM IST

ओलंपिक रजत पदक विजेता बेल्जियम ने हॉकी विश्व कप के उद्घाटन मैच में बुधवार को कनाडा को 2-1 से हरा दिया।


भुवनेश्वर : ग्रुप सी मैच में कनाडा के खिलाफ गोल जमाने पर जश्न मनाते बेल्जियम के खिलाड़ी। फोटो : प्रेट्र

दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम का इस बेमेल मुकाबले में 11वीं रैंकिंग वाली कनाडा को हराना तय ही माना जा रहा था लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं किया। पहले दो क्वार्टर में बेल्जियम ने काफी तेज रफ्तार हॉकी खेली लेकिन बाद में लय कायम नहीं रख सकी।
बेल्जियम के लिए तीसरे मिनट में फेलिक्स डेनायेर ने गोल दागा। वहीं 12वें मिनट में कप्तान थामस ब्रियेल्स ने गोल किया। उसे हालांकि रेफरल पर अमान्य करार दिया गया क्योंकि गोल के भीतर जाने से पहले गेंद उसके हाथ पर लगी थी। ब्रियेल्स ने 22वें मिनट में आर्थर वान डोरेन के मूव पर टीम का दूसरा गोल दागा। पहले दो क्वार्टर में कनाडा विरोधी गोल पर हमला नहीं कर सका लेकिन हाफ टाइम के बाद उसने वापसी की कोशिश की। अनुभवी मार्क पीयरसन ने 48वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा।

बेल्जियम ने मैच में चार पेनल्टी कार्नर गंवाए। कप्तान ब्रियेल्स ने कहा, ‘हमने पहले हाफ में अच्छा खेला लेकिन कनाडा ने बाद में वापसी की जिससे हमें मुश्किलें पेश आई।’ अब बेल्जियम टीम दो दिसम्बर को भारत से खेलेगी।

भाषा
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment