हॉकी विश्व कप: अफ्रीका के कप्तान ड्रमंड बोले- पहले मैच में भारत से खेलना अच्छी चुनौती

Last Updated 22 Nov 2018 11:20:26 AM IST

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टिम ड्रमंड ने कहा कि विश्व कप हॉकी के पहले मैच में मेजबान भारत से खेलना ऐसी चुनौती है जिसका हर टीम को इंतजार रहता है।


हॉकी विश्व कप: 'पहले मैच में भारत से खेलना अच्छी चुनौती'

दक्षिण अफ्रीका पूल सी के पहले मैच में 28 नवंबर को भारत से खेलेगी।     

ड्रमंड ने कहा, ‘‘पहला मैच भारत से खेलने से बेहतर क्या हो सकता है। मैने सुना है कि दर्शक काफी शोर मचाते हैं। मैं भारत में पहली बार नहीं खेल रहा हूं लेकिन मेरे कई साथी खिलाड़ी पहली बार आये हैं और भुवनेश्वर में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं।’’     

उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछली बार विश्व कप में 10वें स्थान पर रहे थे लेकिन इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। हमने यहां आने से पहले फ्रांस के खिलाफ चार टेस्ट खेले हें लिहाजा हमारी तैयारी पुख्ता है।’’     

दक्षिण अफ्रीका से पहले अर्जेंटीना की टीम यहां पहुंच चुकी है। अर्जेंटीना के ड्रै्ग फ्लिकर गोंजालो पेलाट ने कहा, ‘‘भुवनेश्वर में खेलना अलग ही अनुभव है। हम इसे लेकर काफी रोमांचित हैं।’’

भाषा
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment