हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द के नाम पर होगा सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज का नामकरण

Last Updated 30 Aug 2017 01:02:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के सैफई स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज का नामकरण हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द के नाम पर किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा की है.


फाइल फोटो

मुख्यमंत्री ने कल ध्यानचन्द की जयन्ती राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्म में  हॉकी के जादूगर  को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मेजर ध्यानचन्द ने उत्कृष्ट खेल से पूरी दुनिया में देश को पहचान दिलायी है. उन्होंने एलान किया कि सैफई स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज का नामकरण मेजर ध्यानचन्द के नाम पर किया जाएगा.
           
योगी ने कहा कि केन्द्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार भी ओलम्पिक खेलों में प्रदेश के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को छह करोड़, रजत पदक विजेता खिलाड़ी को चार करोड़ तथा कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को दो करोड़ रपये की पुरस्कार राशि देगी.
           
इसी प्रकार, एशियाई एवं राष्ट्रमण्डल खेलों में भी केन्द्र सरकार की पुरस्कार राशि की तर्ज पर ही प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.


           
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 14 खिलाड़ियों को लक्ष्मण पुरस्कार एवं रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार तथा आठ अन्य खिलाड़ियों को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उम्दा प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया.
          
योगी ने कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उनको उचित अवसर मुहैया कराये जाने की आवश्यकता है. इसके लिए वर्तमान राज्य सरकार खेल के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का काम कर रही है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment