‘सौर ऊर्जा के संग्रहण से बढ़ता है ऊर्जा उपभोग और उत्सर्जन’

Last Updated 31 Jan 2017 03:43:28 PM IST

सौर ऊर्जा को सीधे ग्रिड पर भेजने के बजाय यदि उसे रात के समय इस्तेमाल करने के लिए संग्रहित करके रखा जाता है तो इससे ऊर्जा का उपभोग और उत्सर्जन दोनों ही बढ़ता है. यह दावा एक नए अध्ययन में किया गया है.


(फाइल फोटो)

शोधकर्ताओं ने कहा कि सौर पैनल लगे घरों को सौर ऊर्जा के बड़े आर्थिक एवं पर्यावरणीय लाभ लेने के लिए संग्रहण करने की जरूरत नहीं है.
  
ऑस्टिन के टेक्सास विश्वविद्यालय में प्रोफेसर माइकल वेबर ने कहा, ‘अच्छी खबर यह है कि सौर पैनलों को उपयोगी या किफायती बनाने के लिए संग्रहण करना जरूरी नहीं है’.
  
वेबर ने कहा, ‘यह मौजूदा मिथक को भी तोड़ता है कि वितरित सौर ऊर्जा को समाकलित करने के लिए संग्रहण जरूरी है क्योंकि यह रात को ऊर्जा पैदा नहीं करता’.
  
_SHOW_MID_AD_

वेबर और अमेरिकी ऊर्जा मंत्रालय के शोधार्थी रॉबर्ट फेयर्स ने एक छोटी ग्रिड का हिस्सा बने हुए टेक्सास के 100 घरों के विद्युत डाटा का इस्तेमाल किया.
  
उन्होंने पाया कि सौर ऊर्जा को रात के समय इस्तेमाल करने के लिए यदि संग्रहित करके रखा जाए तो इससे किसी घर का वाषिर्क ऊर्जा उपभोग बढ़ जाता है क्योंकि चार्ज और डिस्चार्ज के समय संग्रहण में कुछ ऊर्जा खर्च होती है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment