उत्तराखंड चुनाव : कर्णप्रयाग के बसपा प्रत्याशी की मौत, चुनाव स्थगित

Last Updated 13 Feb 2017 09:18:07 AM IST

उत्तराखंड में 15 फरवरी को होने वाले मतदान से तीन दिन पूर्व रविवार को एक सड़क हादसे में चमोली जिले की कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप सिंह कानवासी की मृत्यु हो गयी.


कर्णप्रयाग के BSP प्रत्याशी की मौत (फाइल फोटो)

प्रत्याशी की मृत्यु होने के कारण कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है. 
    
रिषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पटुवा तीतल के पास कार के खड्ड में गिरने से हुई दुर्घटना के समय कानवासी के साथ दो अन्य व्यक्ति भी थे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस तथा ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला तथा अस्पताल में भर्ती कराया जहां कानवासी की मृत्यु हो गयी. अन्य दो घायलों का उपचार किया जा रहा है.
    
कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से विधानसभा के उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी कांग्रेस के प्रत्याशी थे.
    
उधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बसपा प्रत्याशी की मृत्यु के कारण कर्णप्रयाग सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment