Kedarnath Yatra 2025: केदारनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित, सोनप्रयाग में भूस्खलन के कारण रास्ता बंद

Last Updated 03 Jul 2025 10:24:10 AM IST

उत्तराखंड में सोनप्रयाग के पास मुनकटिया में बारिश के कारण भूस्खलन हुआ जिसके बाद गुरूवार को केदारनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई।


पुलिस ने बताया कि मलबे और पत्थरों से मुनकटिया में सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है।

उसने बताया कि गौरीकुंड से लौट रहे कुछ तीर्थयात्री क्षेत्र में फंस गए थे लेकिन राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के कर्मचारियों ने उन्हें वहां से निकाला और सुरक्षित सोनप्रयाग पहुंचाया।

एहतियात के तौर पर केदारनाथ यात्रा फिलहाल रोक दी गई है।
 

भाषा
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment