Baba Tarsem Singh Murder: कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने जिले की कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

Last Updated 29 Mar 2024 08:34:11 AM IST

कार सेवा डेरे के जत्थेदार प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या से उत्तराखंड का राजनीतिक मौसम तेजी से गर्म होने लगा है। अखबार में कुछ दिन पहले छपी एक ख़बर की कटिंग स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हो रही है जिसमें बाबा तरसेम ने अपनी हत्या के डर से सुरक्षा की मांग पूरी न किए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी।


Baba Tarsem Singh Murde

कांग्रेस विधायक तिलक बेहड़ ने बाबा तरसेम की हत्या के लिए जिला पुलिस प्रशासन एवं धामी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

खटीमा से कांग्रेस के विधायक भुवन कापड़ी ने भी जिले की कानून-व्यवस्था पर कई गम्भीर सवाल खड़े करते हुए वर्तमान राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री पर निशान साधा है। वह जांच प्रक्रिया का संज्ञान लेने नागरिक चिकित्सालय पहुंचे।

डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज एवं प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर हत्या के आरोपियों की पहचान स्थापित की जा रही है।

अपराधी गुरुद्वारा गेस्ट हाउस में ही रुके थे। वहां से भी कई सुराग मिले हैं। साथ ही अन्य राज्यों से भी उनके संबंधों का पता चला है। उन्होंने कहा, "हमने पुलिस टीमें रवाना कर दी हैं। जल्द ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

 

आईएएनएस
रुद्रपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment