Uttarakhand News: गंगोत्री के नेशनल पार्क में कंखु बेरियर के ऊपर पहाड़ियों में लगी आग

Last Updated 07 Nov 2023 07:04:34 AM IST

उत्तराखंड के सीमांत नेशनल पार्क गंगोत्री स्थित कंखु बेरियर के ऊपर गोमुख रूट पर पहाड़ी पर अचानक भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। आग इतनी भीषण थी कि उस पर अभी तक काबू नही पाया जा सका है।


गंगोत्री के नेशनल पार्क में कंखु बेरियर के ऊपर पहाड़ियों में लगी आग

जानकारी के अनुसार, रातभर पहाड़ी पर आग जलती रही। गंगोत्री नेशनल पार्क में गोमुख रूट पर पहाड़ी पर अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी, कि गंगोत्री धाम से ही धुआं साफ नजर आ रहा था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र इकोसिस्टम जॉन और समुद्रतल से 3200 मीटर की ऊंचाई पर है। इस पहाड़ी पर वनस्पति या पेड़-पौधे बहुत कम मात्रा में पाए जाते हैं। यहां पर जाना भी काफी दुर्लभ है।

गंगोत्री नेशनल पार्क के इंचार्ज राजवीर रावत का कहना है कि वह ओर उनकी टीम पहाड़ी की चोटी पर पहुंच गई है।

मौके पर आग पर काबू करने की पूरी कोशिश की जा रही है। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है। इस रहस्यमयी आग की जांच विभागीय टीम द्वारा गंभीरता से हर पहलू को देखते हुए सावधानीपूर्वक की जा रही है।

आईएएनएस
उत्तरकाशी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment