Uttarakhand accident : पिथौरागढ़ की काली नदी में गिरे वाहन गिरने से 6 लोगों की मौत, सभी शव बरामद

Last Updated 26 Oct 2023 12:46:13 PM IST

Uttarakhand accident : 24 अक्टूबर को पिथौरागढ़ से आदि कैलाश लेकर जा रहा वाहन काली नदी में गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में सभी वाहन सवार 6 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद गुरुवार को SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी शवों को बाहर निकाल लिया है।


पिथौरागढ़ की काली नदी में गिरे वाहन गिरने से 6 लोगों की मौत, सभी शव बरामद

आपको बता दें कि 24 अक्टूबर 2023 को पिथौरागढ़ के धारचूला-गूंजी मोटर मार्ग पर आदि कैलाश से यात्रियों को ला रही जीप तंपा मंदिर के पास अनियंत्रित होने से लगभग 500 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। स्थानीय पुलिस चौकी के माध्यम से उक्त घटना की जानकारी मिलते ही एचसी मनोज धोनी के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

वाहन (यूकेO4-टीबी 2734) में कुल 6 लोग सवार बताए गए, जो आदि कैलाश यात्रा के लिए आये थे। इनमें से 2 स्थानीय निवासी थे।

दुर्घटनास्थल बेहद खतरनाक होने और भारी बारिश के चलते उस दिन रेस्क्यू अभियान चलाया जाना सम्भव नही हो पाया। 25 अक्टूबर को प्रातः से ही एसडीआरएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

आईएएनएस
पिथौरागढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment