उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी पहुंचे Jim Corbett Tiger Reserve

Last Updated 13 Oct 2023 06:17:09 PM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का लुत्फ उठाया और पर्यटकों से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जिम कॉर्बेट वन्यजीव प्रेमियों के लिए रोमांचकारी जंगल सफारी डेस्टिनेशन के रूप में विश्व प्रसिद्ध है। उन्होंने टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. धीरज पांडेय से भी प्रशासनिक प्रबंधन की जानकारियां ली।


Uttarakhand-Chief-Minister-Dhami

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का लुत्फ उठाया और पर्यटकों से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जिम कॉर्बेट वन्यजीव प्रेमियों के लिए रोमांचकारी जंगल सफारी डेस्टिनेशन के रूप में विश्व प्रसिद्ध है। उन्होंने टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. धीरज पांडेय से भी प्रशासनिक प्रबंधन की जानकारियां ली।

उन्होंने जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे गांवों के लोगों के लिए सामुदायिक रोजगार शुरू करने और उनके हाथों बने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए। सीएम ने वनभूमि में अतिक्रमण के विरूद्ध जारी कार्रवाई की समीक्षा की।

सीएम धामी ने कहा कि जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध कराने के साथ प्रबंधन और बेहतर करने की आवश्यकता है। जिससे पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। इससे रिजर्व में कारोबार करने वाले कारोबारियों के साथ ही प्रदेश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने सीमांत क्षेत्र आदि कैलाश, पार्वती कुंड, जागेश्वर धाम का भ्रमण किया। उनकी अगुवाई में बाबा केदारनाथ धाम का चहुंमुखी विकास हुआ है। केदारधाम के विकसित होने से पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कुमाऊं के पौराणिक मंदिरों को मानस खंड के अंतर्गत मंदिर माला मिशन में जुड़ने से कुमाऊं में पर्यटन कारोबार को एक नया मुकाम मिलेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य में सड़क, रेल एवं हवाई कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है। केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्य और बद्रीनाथ धाम का मास्टर प्लान के तहत कार्य तेजी से हो रहे हैं। कुमाऊं के पौराणिक मंदिरों और धार्मिक स्थलों को मानस खंड मंदिर माला मिशन से जोड़ा जा रहा है। 5 मानस खंड के अंतर्गत पौराणिक मंदिरों के विकास से पर्यटकों को आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment