उत्तराखंड में 60 मेगावाट NMHEP की मैकेनिकल स्पिनिंग सफलतापूर्वक शुरू

Last Updated 28 Sep 2023 12:37:47 PM IST

उत्तराखंड के मोरी में 60 मेगावाट की नैटवाड़ मोरी जलविद्युत परियोजना की प्रथम यूनिट की मैकेनिकल स्पिनिंग की एसजेवीएन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने बटन दबाकर शुरुआत की।


उत्तराखंड में 60 मेगावाट एनएमएचईपी की मैकेनिकल स्पिनिंग सफलतापूर्वक शुरू

नन्द लाल शर्मा ने कहा कि टरबाइन जेनरेटर एवं जल प्रवाह संबंधी सहायक उपकरणों की स्पिनिंग, इकाइयों के सिंक्रनाइजेशन की अंतिम तैयारी का संकेत है। जलविद्युत परियोजना घटकों को भरने के लिए प्रक्रियात्मक दिशानिर्देशों के अनुसार बैराज और हेड रेस टनल में जल भराव किया गया है।

कर्मचारियों ठेकेदारों और श्रमिकों को संबोधित करते हुए नन्द लाल शर्मा ने परियोजना को कमीशनिंग चरण में लाने में उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि ने हमें उत्तराखंड की विशाल जल विद्युत क्षमता के दोहन के लिए एक कदम और करीब ला दिया है।  

पीएम ने दिया वचरुअली नियुक्ति पत्र : एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा  ने अवगत बताया कि राष्ट्रव्यापी रोजगार मेला-मिशन मोड भर्ती अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एसजेवीएन में भर्ती हुए 89 युवाओं को वचरुअली नियुक्तिपत्र प्रदान किए। 

शर्मा ने कहा कि आज रोजगार मेले के नौवें संस्करण के दौरान एसजेवीएन के विभिन्न विधाओं में नवनियुक्त फील्ड अधिकारियों, फील्ड इंजीनियरों, कनिष्ठ फील्ड इंजीनियरों और अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए।

समयलाइव डेस्क
शिमला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment