Terror Funding Case : उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में NIA की रेड
देश भर में की जा रही कार्रवाई के तहत NIA की टीम ने बुधवार उत्तराखंड (Uttarakhand) के उधमसिंहनगर (Udhamsingh Nagar जिले के बाजपुर (Bajpur Thana) थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव (Ratanpur Village) में भी छापेमारी की। गांव में गुरविंदर सिंह पुत्र लखविंदर सिंह के घर NIA की टीम टेरर फंडिंग मामले (Terror Funding Case) में तफ्तीश करने सुबह 5 बजे पहुंची।
![]() एनआईए की रेड |
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली, यूपी, पंजाब से राजस्थान तक देशभर में 122 ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी गैंगस्टर व खालिस्तानी टेरर नेटवर्क (Gangster and Khalistani Terror Network) से जुड़े लोगों पर की गई है।
बताया जा रहा है कि NIA ने ये छापेमारी लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, नीरज बवाना समेत दर्जन भर गैंगस्टर्स के करीबियों पर की है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड, एमपी में 122 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। ये छापेमारी आतंक ड्रग्स के तस्करों- गैंगस्टरों से सांठगांठ के मामले में की गई है।
| Tweet![]() |