बदरीनाथ में चढ़ावे के लिए QR कोड मामले में जांच शुरू, SIT गठित

Last Updated 10 May 2023 11:33:15 AM IST

बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने के मौके पर चढ़ावे के लिए क्यूआर कोड के बोर्ड लगाए गए थे। जिसमें बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।


पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बदरीनाथ धाम में चढ़ावे के लिए क्यूआर कोड लगाने के मामले की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी (विशेष जांच टीम) गठित कर दी है। पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में टीम मामले की जांच करेगी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने निर्देश दिए हैं कि मामले के निस्तारण के लिए साइबर सेल से समन्वय बनाकर पूरी जानकारी एकत्रित की जाए।

उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह को प्रतिदिन की गई कार्रवाई से अवगत कराने के भी निर्देश दिए। पुलिस की ओर से गठित टीम में बदरीनाथ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट, प्रभारी एसओजी चमोली नवनीत भंडारी और कांस्टेबल एसओजी आशुतोष भंडारी शामिल हैं।


 

आईएएनएस
देहरादून/बद्रीनाथ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment