उत्तरकाशी में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, अगले तीन दिन ट्रैकिंग व पर्वतारोहण पर रोक

Last Updated 06 Oct 2022 12:47:10 PM IST

बारिश-बर्फबारी के अलर्ट के कारण उत्तरकाशी में अगले तीन दिन ट्रैकिंग व पर्वतारोहण पर रोक लगा दी गई है।


डीएम अभिषेक रुहेला ने ट्रैकिंग व पर्वतारोहण दलों की सुरक्षा को देखते हुए गतिविधियां बंद रखने का निर्णय लिया है। आदेश के अनुसार, इस दौरान किसी भी दल को ट्रैकिंग व पर्वतारोहण के लिए अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने छह से आठ अक्तूबर तक ट्रैकिंग और पर्वतारोहण गतिविधियों पर रोक लगा दी है।

मौसम विभाग के अगले तीन दिनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने यह निर्णय लिया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिनों को लेकर मौसम पूवार्नुमान जारी किया है। जिसके अनुसार गढ़वाल मंडल के कुछ जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं उत्तरकाशी जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।

जिलाधिकारी ने बताया कि उच्च हिमालय क्षेत्र में पहले से ट्रैकिंग व पर्वतारोहण के लिए गए दलों को भी मौसम संबंधी जानकारी दी जा रही है। जिससे वह सुरक्षित स्थानों पर रुक सकें।
 

आईएएनएस
उत्तरकाशी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment