उत्तराखंड के पौड़ी में बारात की बस खाई में गिरी 30 लोगों के मरने की आशंका

Last Updated 05 Oct 2022 06:32:39 AM IST

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के धुमाकोट क्षेत्र में मंगलवार शाम बारातियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिरने से करीब 30 बारातियों की मौत होने की आशंका है।


पौड़ी में बारात की बस खाई में गिरी 30 लोगों के मरने की आशंका

हालांकि देर रात समाचार लिखे जाने तक जिला प्रशासन ने मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की है। घटना के तुरंत बाद एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर बचाय कार्य शुरू कर दिया।
यह बस हादसा धुमाकोट से 70 किमी आगे टिमरी गांव के पास हुआ। बारातियों से भरी बस लालढांग-हरिद्वार से काड़ागांव-पौड़ी जा रही थी। जानकारी के अनुसार बस में करीब 40 बाराती यात्री सवार थे। मंगलवार यह बस बारातियों को लेकर बीरोंखाल ब्लाक के ग्राम कांडा के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम घिरोली पुल से आगे सिमडी इंटर कलेज के निकट बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने और पुलिस टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। क्षेत्रीय विधायक दिलीप रावत ने दुर्घटना की जानकारी मिलते ही डीएम व एसएसपी को तत्काल बचाव कार्य शुरू करने को कहा। घटनास्थल पर अंधेरा होने से रेस्क्यू टीम को परेशानी हो रही है। पौड़ी डीएम विजय कुमार जोगदंडे और   एसएसपी यशवंत सिंह चौहान भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

विधायक रावत ने बताया कि एसडीआरएफ, जिला प्रशासन सहित पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य चलाया जा रहा है। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने इस हादसे में करीब तीस बारातियों के हताहत होने की आशंका गताई है, जबकि प्रशासन ने मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की है।

सीएम आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे

पौड़ी जिले में बस दुर्घटना की सूचना मिलते पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से दुर्घटना के बारे मे विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने डीएम पौड़ी से फोन पर बात कर उन्हें पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम के अधिकारियों को हालात पर लगातार नजर बनाए रखने और जिले के अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये। कहा कि शासन स्तर से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटनास्थल के लिए टीमें रवाना कर दी गई है। वहां पर ग्रामीणों द्वारा भी बचाव कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने फोन पर लैंसडौन विधायक से भी बात की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी में हुई एवलांच की घटना की भी जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने अपने बुधवार के पूर्व प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं। मुख्यमंत्री ने बताया सल्ट से एसडीएम और एंबुलेंस, लाइट, बचाव उपकरण, रामनगर से दो एंबुलेंस, हल्द्वानी से एक एंबुलेंस और राहत और बचाव कार्य से संबंधित राहत सामग्री मौके पर भेजी जा रही है। रामनगर और हल्द्वानी के अस्पताल में घायलों के लिए तैयारियां की गई हैं। डीएम  नैनीताल और अल्मोड़ा खुद व्यवस्था में लगे हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
कोटद्वार/देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment