UKSSSC पेपर लीक का खुलासा करने वाली STF टीम को मिला सम्मान, सीएम धामी ने दिया पुरस्कार

Last Updated 16 Aug 2022 08:34:28 AM IST

आजादी के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर उत्तराखंड में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


सीएम धामी ने किया पुरस्कृत

इस मौके पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार बताते हुए यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सराहरीय काम करने के लिए एसटीएफ को सम्मानित किया।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में भ्रष्टाचार को लेकर की जा रही कड़ी कार्रवाई का उदाहरण देते हुए कहा उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में पेपर लीक के मामले में सरकार ने त्वरित कार्रवाई की। जिस पर उत्तराखंड पुलिस ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में जांच कर रही एसटीएफ की टीम को बधाई दी। साथ ही उन्होंने एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह को सम्मानित भी किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड सरकार किसी भी तरह से भ्रष्टाचार के दबाव में नहीं आने वाली है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक मामले में जल्द और भी कई बड़े खुलासे किए जाएंगे। इसी तरह से कार्रवाई करते हुए सभी को बेनकाब किया जाएगा। उन्होंने पुलिस की टीम को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस ने इस मामले में बेहतरीन कार्य किया है।

सम्मानित किए जाने के बाद एसटीएफ अधिकारी अजय सिंह ने कहा कि यह उनके लिए और उनकी टीम के लिए बेहद उत्साहजनक बात है कि उनके द्वारा किए गए कार्य को सरकार द्वारा सराहा गया है। उन्होंने कहा इस तरह से पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ता है और कार्य करने की प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने बताया उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में अभी 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जल्द ही इस मामले के अन्य कड़ियों को जोड़ते हुए पूरे मामले पर खुलासा किया जाएगा।
 

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment