उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ली विधायक पद की शपथ, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने दिलाई सदस्यता
उत्तराखंड में विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार 14 जून से शुरू हो रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने आज सोमवार को विधानसभा सदस्यता की शपथ ली।
![]() धामी ने ली विधानसभा सदस्यता की शपथ |
खटीमा विधानसभा से चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री धामी के लिए चंपावत से विधायक कैलाश चंद गहतोड़ी ने इस्तीफा देकर सीट खाली की थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को विधानसभा सदस्यता की शपथ ली। विधानसभा भवन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने सीएम धामी को सदस्यता की शपथ दिलाई।
इसके लिए हमने सेवानिवृत न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर दिया है। वो कमेटी जल्द ही एक ड्राफ्ट तैयार करेगी और उस ड्राफ्ट पर सबसे बात करने के बाद सरकार उसे लागू करेगी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, देहरादून, उत्तराखंड
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2022
मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत उपचुनाव में 55 हजार से अधिक मतों के अंतर से रिकॉर्ड जीत हासिल की है। विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार 14 जून से शुरू हो रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने आज सोमवार को विधानसभा सदस्यता की शपथ ली। विधानसभा स्थित स्व. प्रकाश पंत भवन के सभागार में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां की गई थी, जिसमें मंत्री, विधायकों के साथ अधिकारी व अन्य अतिथि शामिल हुए।
| Tweet![]() |