चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश केंद्र में पंजीकरण बंद, व्यासी में है जारी

Last Updated 26 May 2022 04:41:56 PM IST

उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से एसडीआरएफ को श्रद्धालुओं के आफलाइन पंजीकरण का काम सौंपा गया है। बुधवार की रात 10:30 बजे पंजीकरण कार्य रोक दिया गया। ऋषिकेश केंद्र में पंजीकरण के इंतजार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं। बदरीनाथ रूट पर व्यासी चेक पोस्ट में पंजीकरण जारी रखा गया है।


चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश केंद्र में पंजीकरण बंद

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से एथिक्स इन्फोटेक कंपनी को आनलाइन पंजीकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। चारों धाम में भीड़ नियंत्रित करने के लिए स्लाट व्यवस्था की गई थी। एसडीआरएफ के ऋषिकेश केंद्र प्रभारी उपनिरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि बुधवार की रात 10:30 बजे तक सिर्फ बदरीनाथ के लिए पंजीकरण किए गए। जिसके बाद स्लाट फुल होने के कारण पंजीकरण बंद कर दिया गया। गुरुवार की सुबह भी पंजीकरण कार्य रोका गया है।

उन्होंने बताया कि बदरीनाथ केदारनाथ जाने वाले वह श्रद्धालु जिनके पास होटल, हैली सेवा की एडवांस बुकिंग है, ऐसे श्रद्धालुओं का व्यासी तपोवन चेक पोस्ट पर पंजीकरण किया जा रहा है।

आईएएनएस
ऋषिकेश


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment