बहुगुणा ने रावत को कानूनी नोटिस भेजा

Last Updated 06 Jan 2017 04:27:09 PM IST

भाजपा नेता विजय बहुगुणा ने उन पर और उनके परिवार पर एक विदेशी कंपनी के हितों के प्रचार का आरोप लगाने के मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनके मीडिया सलाहकार सुरेंद्र कुमार को कानूनी नोटिस भेजकर उनसे बिना शर्त सार्वजनिक माफी की मांग की है.


(फाइल फोटो)

अपने वकील के जरिए रावत और कुमार को नोटिस भेजते हुए बहुगुणा ने चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने उनके और उनके परिवार वालों के खिलाफ \'\'निराधार\'\' आरोप लगाने के लिए बिना शर्त सार्वजनिक माफी नहीं मांगी तो वे उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे.
    
रावत के मीडिया सलाहकार और प्रवक्ता कुमार ने हाल में एक संवाददाता सम्मेलन में \'\'लंदन स्थित एक कंपनी की कुल बिक्री 2011 में 50,000 पाउंड से नाटकीय रूप से बढ़कर अप्रैल 2013 में 25 करोड़ पाउंड\'\' होने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय :ईडी: से जांच की मांग की थी. बहुगुणा उस वक्त उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे.
    
इस संबंध में इंटरनेशनल कंसॉेर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट के निष्कषरें का हवाला देते हुए कुमार ने आरोप लगाया था कि बहुगुणा के बेटे का संबंध उस कंपनी से है जिसकी लंदन स्थित यह कंपनी अनुषंगी थी.


    
बहरहाल, बहुगुणा ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए इन्हें \'\'निराधार\'\' बताया और कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत के निर्देश पर ही आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए उन्हें बदनाम करने के इरादे से ये आरोप लगाए गए.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment