धोनी को ‘उत्तराखंड रत्न’
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने विश्व कप जीतने पर महेंद्र सिंह धोनी को बधाई दी.
![]() |
उन्होंने रविवार को घोषणा की कि इस भारतीय कप्तान को ‘उत्तराखंड’ रत्न‘ पुरस्कार दिया जायेगा.
इस पुरस्कार की राशि और अन्य औपचारिकतायें उत्तराखंड मंत्रिमंडल पूरी करेगा.
निशंक ने रविवार को देहरादून में पत्रकारों से कहा, ‘इसके अलावा भारतीय मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और धोनी को इस जीत की उपलब्धि के अवसर पर 'पहाड़ों की रानी' मसूरी में आवास भी मुहैया कराया जायेगा.’
मालूम हो कि शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत-श्रीलंका को बीच विश्व कप क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेला गया. भारत ने श्रीलंका पर छह विकेट से जीत हासिल की. धोनी ने 79 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 91 रन बनाकर विश्व कप में एक बल्लेबाज के तौर पर अपनी अब तक की नाकामी को धो दिया.
मैच का विजयी छक्का भी धोनी ने जड़ा. उन्हें दबाव के बीच शानदार 91 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
Tweet![]() |