पीएम मोदी ने गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल से की फोन पर बात, बढ़ते तनाव के बीच राज्य की सीमा सुरक्षा का लिया जायजा

Last Updated 09 May 2025 03:28:04 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को फोन किया और सीमावर्ती राज्य होने के नाते गुजरात की सुरक्षा तैयारियों के बारे में जानकारी ली।


गुजरात की जमीनी और समुद्री सीमा पाकिस्तान से लगती है।

पटेल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझसे टेलीफोन पर बात की और सीमावर्ती राज्य होने के नाते मौजूदा हालात में गुजरात की ओर से की गई तैयारियों और अग्रिम सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी ली... उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।”

पटेल के मुताबिक, मोदी को राज्य सरकार की ओर से नागरिकों, खासतौर पर सीमावर्ती जिलों--कच्छ, बनासकांठा, पाटन और जामनगर में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी गई।

भारत ने बृहस्पतिवार रात जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य जगहों पर सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश को नाकाम कर दिया।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए।

पटेल ने शुक्रवार सुबह विभिन्न विभागों के प्रमुखों और सशस्त्र बलों के अधिकारियों से मुलाकात की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बलों को राज्य में अपने अभियान चलाने में किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।

अधिकारियों ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बृहस्पतिवार रात गुजरात के सीमावर्ती जिलों-कच्छ और बनासकांठा के कई हिस्सों में सात घंटे से अधिक समय तक पूर्ण ‘ब्लैकआउट’ रहा।

कच्छ और बनासकांठा दोनों जिले पाकिस्तान की सीमा से सटे हैं।

अधिकारियों ने पुष्टि की कि भुज, नलिया, नखत्राणा और गांधीधाम कस्बों सहित कच्छ के कई हिस्सों में पाकिस्तान की किसी भी आक्रामक हरकत को रोकने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर पूरी तरह से ‘ब्लैकआउट’ कर दिया गया है।

इसी तरह बनासकांठा जिले में सुईगाम और उसके आसपास के 20 गांवों में ‘ब्लैकआउट’ घोषित किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, पड़ोसी पाटन जिले में संतालपुर तालुका के आठ-दस गांवों में ‘ब्लैकआउट’ किया गया है।
 

भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment