वाराणसी में अखिलेश-राहुल की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द

Last Updated 06 Mar 2017 11:03:55 AM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव आखिरी चरण तक पहुंच गया है और वाराणसी चुनाव प्रचार का केंद्र बना हुआ है. इस बीच, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सोमवार को वाराणसी में प्रस्तावित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द हो गई है.


अखिलेश-राहुल की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द होने को लेकर प्रशासन और भाजपा पर आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि सोमवार शाम 4.15 बजे से 5.15 बजे के बीच प्रशासन ने लैंडिंग की इजाजत नहीं दी.

कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा का हवाला देकर लैंडिंग की अनुमति नहीं दी. कांग्रेस का कहना है भाजपा सस्ती राजनीति कर रही है.

आपको बता दें कि अखिलेश और राहुल की सोमवार शाम को वाराणसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रस्तावित थी.

वहीं सोमवार को अखिलेश यादव जौनपुर में पार्टी प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग स्थानों पर सात चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे जबकि उनकी पत्नी और सांसद डिंपल यादव चंदौली और भदोही में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगीं.

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में 2012 में इन 40 सीटों में से 23 सपा के खाते में गई थीं. बसपा को पांच, भाजपा को चार, कांग्रेस को तीन और अन्य को पांच सीटें मिली थीं.

इस चरण में गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, मिजार्पुर, भदोही और सोनभद्र में मतदान होगा.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment