लाल बहादुर शास्त्री के घर गए प्रधानमंत्री मोदी, संग्रहालय में सुना भजन

Last Updated 06 Mar 2017 11:31:10 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लगातार तीसरे दिन वाराणसी में डटे हुए हैं. सोमवार को मोदी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.


लाल बहादुर शास्त्री के घर PM ने सुना भजन

सोमवार को प्रधानमंत्री सबसे पहले गढ़वा आश्रम गए, जिसके पिछड़ी जातियों में काफी अनुयायी हैं.

उन्होंने आश्रम में पूजा की और आश्रम की गायों को चारा खिलाया. मोदी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गढ़वा घाट आश्रम पहुंचे थे.

गढ़वा घाट आश्रम के प्रमुख यादव जाति से आते हैं और आश्रम यादवों की आस्था का केंद्र है. आश्रम के अनुयायी इस पूरे क्षेत्र में फैले हुए हैं जहां मतदान होना है. मोदी के आश्रम दौरे को यादव समुदाय तक पहुंच बनाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है, जिनका झुकाव पारंपरिक रूप से समाजवादी पार्टी की ओर रहा है.

प्रमुख गुरू ने मोदी को अपना आशीर्वाद दिया. यद्यपि लोगों को उम्मीद थी कि मोदी संक्षिप्त भाषण देंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं थी.

इसके बाद प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां संग्रहालय में बैठकर उन्होंने भजन भी सुना.

इसके बाद उनका रोहनिया में परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित किया.

इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री ने वाराणसी में रोड शो किया था और काशी विद्यापीठ में जनसभा को संबोधित किया था.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment