यूपी चुनाव 2017 : छठे चरण में 57.03 फीसदी मतदान

Last Updated 04 Mar 2017 10:32:29 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के तहत सात जिलों की 49 सीटों पर शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया.


यूपी चुनाव 2017

इस चरण में 57.03 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, मतदान का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि पांच बजे मतदान केंद्रों पर कतार में लोग वोट डालने के लिए मौजूद थे. कतार में लगे सभी लोगों को वोट डालने दिया जाना था.

अधिकारियों ने बताया कि कुशीनगर में 58.67 फीसदी, आजमगढ़ तथा गोरखपुर में 58 फीसदी और बलिया में 57.27 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

छठे चरण के तहत राज्य के सात पूर्वी जिलों की 49 सीटों पर मतदान हुआ. चुनाव मैदान में कुल 635 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 175 निर्दलीय प्रत्याशी हैं. पहले पांच चरणों में हुए मतदान से इस चरण में थोड़ा कम मतदान दर्ज किया है, हालांकि साल 2012 में हुए 55.04 फीसदी मतदान से आंकड़ा अधिक ही है.

अधिकारियों के मुताबिक, कुशीनगर में 58.67 फीसदी, आजमगढ़ व गोरखपुर में 58 फीसदी तथा बलिया जिले में 57.27 फीसदी मतदान हुआ.

शनिवार को हुए मतदान के बाद राज्य की कुल 403 में से 363 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया.

छठे चरण में मऊ सीट से जेल में बंद मुख्तार अंसारी, घोसी से उनके बेटे अब्बास अंसारी, पनियारा से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश पांडेय बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में थे.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर दरियागंज से व पूर्व नेता विरोधी दल स्वामी प्रसाद मौर्य पडरौना से भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में थे, जबकि नौतनवा सीट से जेल में बंद अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी चुनाव मैदान में थे.

आजमगढ़ में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया. अपने बेटे अखिलेश यादव के साथ मतभेद के बाद मुलायम सिंह आजमगढ़ में प्रचार करने नहीं पहुंचे.

मऊ में भी कम मतदान की खबर है. मऊ के सदर इलाके में एक छोटी सी झड़प हो गई, जिसमें पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

एसोसिएशन ऑफ डमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक, छठे चरण में लगभग 20 फीसदी प्रत्याशियों का आपराधिक इतिहास है, जिनमें से लगभग 17 फीसदी यानी 109 प्रत्याशियों पर हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण तथा महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं.



एडीआर के मुताबिक, छठे चरण के लिए भाजपा के 45 में से 18, बसपा के 49 में से 24, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के 36 में से पांच, सपा के 40 में से 15, कांग्रेस के 10 में से तीन तथा निर्दलीय 175 में से 22 प्रत्याशियों ने अपने हलफनामे में खुद पर आपराधिक मुकदमा चलने की बात कही है.

इस बीच, वाराणसी में सातवें यानी अंतिम चरण के तहत आठ मार्च को मतदान होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, तथा बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को चुनाव रैलियों को संबोधित किया.

उत्तर प्रदेश में छठे चरण के मतदान के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गई. पहले मतदान करने वालों में गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ भी रहे, जिन्होंने राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने का दावा किया.

छठे चरण की 49 सीटों में से नौ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. छठे चरण में 635 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 1.72 करोड़ मतदाता के हाथों में था.

इस चरण में 1,72,46,410 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के योग्य थे, जिनमें 94,60,597 पुरुष, 77,84,831 महिलाएं व 982 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

इस चरण के मतदान में महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ व बलिया शामिल थे. गोरखपुर शहर सीट पर सबसे ज्यादा 23 और आमजगढ़ व गोहना सीट पर सबसे कम सात-सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.

वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में 49 सीटों में से सपा ने 27, बसपा ने नौ, भाजपा ने सात, कांग्रेस ने चार और अन्य ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment