सपा सांप, बसपा नाग तो कांग्रेस कालिया नाग : केशव प्रसाद मौर्य
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को भदोही में सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्हें सांप, नाग और कालिया नाग की संज्ञा दे डाली.
![]() भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो) |
उत्तर प्रदेश में जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए मौर्य ने कहा, \'\'सपा सांप है तो बसपा नाग है, जबकि कांग्रेस कालिया नाग है.\'\'
उन्होंने कहा कि पांच चरणों के चुनाव में साईकिल पंक्चर हो गयी और हाथी बेहोश हो गया है.
सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर बोलते हुए कहा, \'\'दो शहजादों की सभा में आने वाली भीड़ यह नारा लगाती है कि अखिलेश-राहुल तुम संघर्ष करो हम मोदी के साथ हैं.\'\'
उन्होंने कहा कि सपा और बसपा रूपी कैंसर को खत्म करना है तो जिस तरह केन्द्र में भाजपा की सरकार है उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी भाजपा सरकार बनानी होगी. तभी भ्रष्टाचार खत्म कर दूध की नदियां बहाई जा सकेंगी.
| Tweet![]() |