अमन मणि त्रिपाठी को अनुशासनहीनता में सपा ने निकाला

Last Updated 23 Feb 2017 08:38:26 PM IST

सपा ने महाराजगंज में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे अमनमणि त्रिपाठी को अनुशासनहीनता के चलते आज निष्कासित कर दिया.


MLA अमनमणि त्रिपाठी (फाइल फोटो)

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाराजगंज में पार्टी के निर्देश की अवहेलना कर अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड रहे अमनमणि और उनके सहयोगियों को निष्कासित कर दिया है.
    
चौधरी ने कहा, ‘सपा का विरोध करने, पार्टी निर्देशों के विपरीत आचरण करने तथा अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से उक्त लोगों को निष्कासित किया गया है.’



अमनमणि त्रिपाठी चार बार विधायक रहे चर्चित अमरमणि त्रिपाठी के बेटे हैं. अमनमणि पर अपनी पत्नी सारा की हत्या का आरोप है.

मामले की जांच कर रहे केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोपपत्र में कहा है कि जांच के दौरान पाया गया कि विवाह के बाद आरोपी सारा के साथ कथित तौर पर शारीरिक अत्याचार एवं क्रूरता करता था. सारा की नौ जुलाई 2015 को हत्या कर दी गयी थी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment