गुलाम नबी आजाद ने ओवैसी को बताया भाजपा का एजेंट

Last Updated 16 Feb 2017 05:01:30 AM IST

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बताया.


कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बुधवार की रात एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बताते हुये कहा कि उन्हें मुसलमानों के कल्याण से कोई लेना देना नहीं है बल्कि वह भाजपा से पैसे लेकर मुस्लिम वोट काटते हैं.

कानपुर में समाजवादी पार्टी के समर्थन में कर्नलगंज इलाके में आज रात गुलाम नबी आजाद के सभा स्थल के सामने ही ओवैसी की जनसभा हो रही थी. आजाद ने आते ही ओवैसी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के हक में बड़ी बड़ी बातें कर रहे ओवैसी ने हैदराबाद में मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया.

आजाद ने आरोप लगाया कि ओवैसी ने मुसलमानों को बहकाकर वोट मांगा और जीते लेकिन मुस्लिमों के लिये कुछ भी नही किया.

उन्होंने आरोप लगाया कि ओवैसी भाजपा के एजेंट हैं और मुसलमानों को बहकाकर उनका वोट काटने आये हैं ताकि भाजपा जीत सके. उन्होंने आरोप लगाया कि ओवैसी ने करोड़ों रूपये भाजपा से लिए हैं.

आजाद ने आरोप लगाया कि पहले ओवैसी ने बिहार के मुसलमानों को फुसलाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. अब वह उत्तर प्रदेश आए हैं ताकि भाजपा को जिता सकें.

माशा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment