यूपी, उत्तराखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, यूपी में 65, उत्तराखंड में 68 फीसदी मतदान

Last Updated 15 Feb 2017 07:46:55 AM IST

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए. उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 67 सीटों पर और उत्तराखंड में 69 सीटों पर मतदान हुआ.

  • 17:19 : उत्तर प्रदेश में 5 बजे तक 66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया
  • 17:11 : उत्तर प्रदेश में मतदान सम्पन्न. पहले से पोलिंग बूथ पर पहुंचे लोग ही अब डाल पाएंगे वोट.
  • 15:53 : उत्तर प्रदेश में 3 बजे तक 54.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया
  • 15:52 : उत्तराखंड में 3 बजे तक 53 फीसद मतदान
  • 15:04 : उत्तर प्रदेश: बदायूं के मतदान केंद्र पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है
  • 14:08 : उत्तर प्रदेश में 1 बजे तक 42.05 फीसद मतदान हुआ
  • 13:58 : उत्तराखंड में दोपहर 1 बजे तक 30.12 फीसद मतदान दर्ज किया गया
  • 13:12 : रामपुर में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़े, कई वाहनों में तोड़फोड़
  • 13:10 : बिजनौर-बढ़ापुर सीट पर मारपीट, सरफुद्दीन नगर बूथ पर बसपा-सपा प्रत्याशी आपस में भिड़े
  • 13:01 : यूपी: बरेली के कैंट विधानसभा क्षेत्र के सदर तहसील मतदान केंद्र पर एक दुल्हन विदाई से पहले सजी धजी कार से अपने दूल्हे के साथ वोट डालने पहुंची.
  • 12:43 : 115 साल के जुर्रियत हुसैन काजमी ने बरेली में वोट डाला. वह भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी के नाना हैं.
  • 12:28 : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में बूथ नं 45 पर वोट डाला
  • 11:47 : मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए रामपुर में पोलिंग बूथ को सफेद और गुलाबी गुब्बारों से सजाया गया है
  • 11:46 : उत्तर प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 24.14 फीसद मतदान हुआ
  • 11:33 : उत्तराखंड में 11 बजे तक 24 फीसद मतदान
  • 10:49 : बाबा रामदेव ने कहा, मोदी जी पूरी प्रमाणिकता से अपना राजधर्म निभा रहे हैं
  • 10:48 : उत्तराखंड: योग गुरु बाबा रामदेव ने हरिद्वार में बूथ नं 106 पर वोट डाला
  • 10:25 : उत्तराखंड: कांग्रेस की इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी मेंं बुथ नं 17 पर वोट डाला
  • 10:09 : यूपी: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में बूथ नं 303 पर कतार में लगकर वोट डाला
  • 9:42 : उत्तर प्रदेश में शुरुआती दो घंटे में 10.75 फीसद मतदान हुआ
  • 9:39 : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने बरेली जिले के बूथ नं 60 पर वोट डाला
  • 9:23 : उत्तराखंड में शुरुआती पहले घंटे में 6 फीसद मतदान हुआ
  • 9:21 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लोगों से मतदान की अपील की
  • 9:20 : वहीं उत्तराखंड में आज 69 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं
  • 9:04 : पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर जिले के बूथ नं 162 पर वोट डाला
  • 9:03 : बरेली शहर विधायक अरुण कुमार ने किया मतदान
  • 9:01 : उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के 67 सीटों के लिए मतदान शुरू



यूपी, उत्तराखंड में मतदान सम्पन्न

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज छिटपुट घटनाओं के बीच 65 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.  वहीं उत्तराखंड में 68 प्रतिशत मतदान हुआ.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने लखनऊ में बताया कि दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर तथा बदायूं जिले की 67 सीटों पर 65 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ. इसके साथ ही इस चरण में कुल 720 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया.

प्रदेश में गत 11 फरवरी को हुए पहले चरण में 64 प्रतिशत मतदान हुआ था.

मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गयीं. उत्साहित मतदाता मतदान के बाद अपनी स्याही लगी उंगली के साथ सेल्फी लेते दिखाई पड़े. बुजुर्ग मतदाताओं की भी संख्या अच्छी खासी रही और केन्द्रीय मुख्तार अब्बास नकवी के नाना 115 वर्षीय जुर्रियत हसन नकवी ने बरेली अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके अलावा बरेली में ही एक दुल्हन ने विदाई से पहले मतदान किया. उसे सोशल मीडिया पर खूब तारीफ मिली.

मतदान के लिये 14 हजार 771 केन्द्रों तथा 23 हजार 693 मतदान स्थलों पर वोटिंग को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिये 51 हजार 771 कांस्टेबल, 52 हजार 598 होमगार्डस जवान, 5397 दारोगाओं और 3666 हेड कांस्टेबल तैनात किये गये थे.

इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हुआ उनमें सपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खां (रामपुर) और पहली बार चुनाव लड़ रहे उनके पुत्र अब्दुला आजम (स्वार), कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जफर अली नकवी के बेटे सैफ अली नकवी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (तिलहर) और भाजपा विधान दल (शाहजहांपुर नगर) के नेता सुरेश खन्ना तथा अमरोहा से मंत्री महबूब अली शामिल हैं.

वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सपा को 67 में से 34 सीटें मिली थीं, जबकि दूसरे नम्बर रही बसपा को 18, भाजपा को 10, कांग्रेस को तीन और अन्य को दो सीटें मिली थीं.

यूपी में 5 बजे तक 66 फीसद मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 5 बजे तक 66 फीसद वोट पड़े.

निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश की 67 विधानसभा सीटों के लिये कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ.

 

मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिये 51 हजार 771 कांस्टेबल, 52 हजार 598 होमगार्ड, 5397 दारोगा और 3666 हेड कांस्टेबल तैनात किये गये.

इस चरण में कुल 720 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से सर्वाधिक 22 प्रत्याशी बिजनौर की बरहापुर और सबसे कम चार उम्मीदवार अमरोहा की धनौरा सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं.

दूसरे चरण में 2.28 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें से 1.04 करोड़ महिलाएं हैं. मतदान के लिये 14 हजार 771 केन्द्र तथा 23 हजार 693 मतदान स्थल बनाये गये.

ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है, उनमें सपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खां (रामपुर) और पहली बार चुनाव लड़ रहे उनके पुत्र अब्दुला आजम (स्वार), कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जफर अली नकवी के बेटे सैफ अली नकवी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (तिलहर) और भाजपा विधान दल (शाहजहांपुर नगर) के नेता सुरेश खन्ना और अमरोहा से मंत्री महबूब अली शामिल हैं.

वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सपा को 67 में से 34 सीटें मिली थीं जबकि दूसरे नम्बर पर रही बसपा को 18, भाजपा को 10, कांग्रेस को तीन और अन्य को दो सीटें मिली थीं.

उत्तराखंड में 68 फीसदी मतदान, 628 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद



उत्तराखंड  में 69 सीटों पर 628 प्रत्याशियों का भाग्य बुधवार को ईवीएम में बंद हो गया.

विधानसभा निर्वाचन 2017 के लिए कुल 75,13,547 मतदाता 69 सीटों के लिए अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. भाजपा, कांग्रेस, बसपा, सपा, यूकेडी सहित विभिन्न दलों व निर्दलीयों को मिलाकर इस बार 628 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 566 पुरुष, 60 महिलाएं और दो अन्य उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं.

उत्तराखंड में 11 बजे तक 24 फीसद मतदान

कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार की रविवार को सड़क हादसे में मृत्यु हो जाने के कारण वहां मतदान अब नौ मार्च को होगा.

इसके बाद उत्तरप्रदेश, पंजाब, गोवा व मणिपुर के साथ ही उत्तराखंड की मतगणना भी 11 मार्च को हो जाएगी.

समयलाइव डेस्क/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment