UP Polls: पहले चरण की 73 सीटों के लिए आज थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार का शोर गुरुवार शाम थम जाएगा. पहले चरण में 11 फरवरी को प्रदेश के 15 जिलों की 73 सीटों पर मतदान होना है.
![]() पहले चरण के लिए थम जाएगा प्रचार |
इसको लेकर सभी सियासी दल जीजान से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. गुरुवार शाम 5 बजे के बाद लाउडस्पीकर की आवाजें बंद हो जाएंगी. प्रत्याशियों के धड़कनें तेज हो गई हैं.
पहले चरण के मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर रखी है.
पुलिस प्रशासन ने भी व्यवस्था को लेकर कमर कस रखी है और शांतिपूर्ण मतदान की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में 15 जिलों में होने वाले मतदान से पहले प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे. ताकि चलते-चलते मतदाताओं का मन अपनी तरफ मोड़ सकें.
फिलहाल सभी को 11 फरवरी का इंतजार है जब 839 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी.
| Tweet![]() |