प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी वाला वीडियो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार

Last Updated 24 Sep 2025 04:43:28 PM IST

अमेठी जिले के शुकुल बाजार क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कथित अमर्यादित टिप्पणी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि 23 सितंबर की शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कथित तौर पर अपशब्द कहे गये हैं। उनके अनुसार, यह वीडियो शुकुल बाजार थाना क्षेत्र का बताया गया था।

उन्होंने बताया कि वीडियो की जांच के बाद पता चला कि शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूरे जोगा गांव के निवासी मेराज नामक व्यक्ति ने वह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

भाषा
अमेठी (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment