राहुल गांधी की तस्वीर को BJP समर्थकों ने बनाया पायदान

Last Updated 30 Aug 2025 10:11:13 AM IST

बिहार में कांग्रेस की एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने से नाराज भाजपा नेता और विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी के समर्थकों ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर को पायदान में लगाकर उसका इस्तेमाल किया।


विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, "राहुल गांधी ऐसा काम ही कर रहे हैं कि उनकी तस्वीर का इस तरह का इस्तेमाल किया जाए।

कुछ दिनों में हम टिश्यू पेपर में उनकी तस्वीर छपवाकर उसका इस्तेमाल करेंगे।"

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी को खुद नहीं पता कि वह क्या बोल रहे हैं और क्या नहीं बोल रहे हैं।

युगपुरुष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी दिवंगत माता जी के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है।"

भाषा
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment