ग्रेटर नोएडा में दिव्यांग किशोर के साथ कुकर्म और हत्या मामले में दो लोगों को आजीवन कारावास
Last Updated 22 Jul 2025 10:14:20 AM IST
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर की एक अदालत ने दिव्यांग किशोर के साथ कुकर्म कर उसकी हत्या करने के मामले में दो लोगों को दोषी करार देते हुए सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
![]() |
अदालत ने उन पर एक लाख पंद्रह हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अर्थदंड का भुगतान नहीं करने पर दोषियों को एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 18 मार्च 2020 को जेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला 15 वर्षीय दिव्यांग किशोर घर से लापता हो गया था।
इसके बाद पिता ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस की जांच में पता चला था कि किशोर को कस्बे में रहने वाले साहिल और इरफान अपने साथ ले गए थे।
साहिल और इरफान ने किशोर के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए और फिर ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
| Tweet![]() |