UP: नोएडा में करंट लगने से झुलसे बच्चे के काटने पड़े हाथ, SDO-JE समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Last Updated 15 Jul 2025 03:58:55 PM IST

गौतमबुद्ध नगर जिले के एक गांव में करंट लगने से झुलसे सात वर्षीय एक बच्चे के दोनों हाथ काटने पड़े जिसके बाद पुलिस ने मामले में बिजली विभाग के उपमंडल अधिकारी (SDO), कनिष्ठ अभियंता (JE) समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


अधिकारी ने बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र के गांव अच्छेजा बुजुर्ग में इस साल 22 मई को हुई घटना के संबंध में सोमवार रात शिकायत दर्ज कराई गई जिस आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेद्र कुमार सिंह ने शिकायत के हवाले से बताया कि नौशाद अली का बेटा तैमूर (सात) घर की छत पर खेल रहा था तभी छत के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आने से वह झुलस गया।

उन्होंने कहा, ‘‘उसे (तैमर को) उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया। करंट लगने से उसके दोनों हाथ अत्यधिक झुलस गए जिसके कारण उन्हें काटना पड़ा।’’

शिकायत में आरोप लगाया गया कि बिजली के तारों को हटाने के लिए विभाग को कई बार अनुरोध किया गया था, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि दनकौर बिजलीघर के एसडीओ, जेई सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
 

भाषा
नोएडा (उत्तर प्रदेश)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment