बलिया में अस्पताल के बाहर प्रसव के मामले की जांच में पाए गए चिकित्सा अधीक्षक समेत 4 स्वास्थ्य कर्मी दोषी

Last Updated 24 May 2025 04:03:27 PM IST

बलिया जिले में एक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में खुली जगह पर एक महिला के प्रसव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले की जांच के बाद स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक समेत चार स्वास्थ्य कर्मी दोषी पाए गए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।


स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि जिले के सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से यह मामला सामने आया।

वर्मन ने कहा कि उन्होंने खुद शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जांच की।

सीएमओ ने बताया कि जांच में केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार की लापरवाही सामने आई है।

उन्होंने बताया कि कुमार ने स्वास्थ्य केंद्र पर रात के समय चिकित्सा कर्मियों की ड्यूटी नहीं लगाई थी, चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी केंद्र पर मौजूद होने के बजाय अपने आवास पर सो रहे थे।

वर्मन ने बताया कि उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग के महानिदेशक से कुमार के कार्रवाई की सिफारिश की है।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से चिकित्सा अधिकारी डॉ. व्यास कुमार का गड्वार (फेफना), अधीक्षक/स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार का रिग्वन, स्टाफ नर्स श्रीमती प्रियंका सिंह का नरही और स्टाफ नर्स कंचन का जयप्रकाश नगर स्थानांतरण किया गया है।

शुक्रवार को वायरल हुए घटना के वीडियो में महिला का प्रसव स्वास्थ्य केंद्र के कक्ष के बजाय बाहरी गेट के समीप होता हुआ दिखाई दे रहा है।

बैरिया क्षेत्र के लक्ष्मण छपरा गांव की सविता पटेल को बृहस्पतिवार को रात्रि प्रसव पीड़ा हुई तो उन्हें सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

सविता के ससुर परशुराम पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि वह मध्य रात्रि लगभग ढाई बजे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और एम्बुलेंस चालक केंद्र के गेट पर ही उन्हें उतार कर चला गया।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं था, कुछ समय तक इंतजार किया गया, फिर भी कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं आया।

उन्होंने कहा कि आखिरकार सविता ने बरामदे के फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया।

पटेल ने कहा कि कुछ देर बाद एक स्टाफ नर्स वहां पहुंची, लेकिन अस्पताल के रजिस्टर में कोई एंट्री किए बगैर उन्हें घर वापस भेज दिया।

इस घटना को लेकर शुक्रवार को भाजपा के पूर्व सांसद भरत सिंह की बेटी विजय लक्ष्मी ने अस्पताल परिसर में धरना दिया। वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के क्षेत्रीय विधायक जय प्रकाश अंचल ने स्वास्थ्य विभाग पर दुर्व्यवस्था का आरोप लगाया और दोषी स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।

भाषा
बलिया


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment