UP: अमेठी में 2 टैंकरों की आमने-सामने की टक्कर, चालक की दर्दनाक मौत

Last Updated 24 May 2025 11:45:14 AM IST

जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के कस्बा तिलोई में दो टैंकरों की आमने-सामने की टक्कर में एक टैंकर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।


अधिकारियों ने बताया कि थाना क्षेत्र के कस्बा तिलोई में शराब के ठेके के निकट शुक्रवार देर रात कानपुर की तरफ से आ रहे एक टैंकर की सामने से आ रहे टैंकर से टक्कर हो गई, जिसमें एक टैंकर के चालक की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान कस्बा जायस निवासी अवधेश सोनकर (32) के रूप में हुई है।

मोहनगंज थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 

भाषा
अमेठी (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment