Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम का आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

Last Updated 24 Apr 2025 09:25:54 AM IST

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर देर रात उनके पैतृक गांव पहुंच गया। इस दौरान सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और योगेंद्र उपाध्याय ने शव को कंधा दिया। पूरे गांव का माहौल गमगीन नजर आया।


मृतक शुभम द्विवेदी के पिता संजय कुमार द्विवेदी ने घटना की दर्दनाक जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग नीचे थे। बेटा, बहु और उसकी बहन ऊपर गए थे। मेरे बेटे और बाकी लोग बैठकर कुछ बातें कर रहे थे, तभी पीछे से आतंकी आए और पूछा हिंदू हो या मुस्लिम, जैसे ही हिंदू बोला, वैसे ही उसके सिर पर गोली मार दी। बहु ने कहा मुझे भी मार दो। तो आतंकियों ने कहा तुम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताओ, तुम्हें नहीं मारेंगे। फिर वहां मौजूद लोगों को भी गोली मारी गई। मौके से लोग किसी तरह जान बचाकर भागे। काफी संख्या में आतंकी मौजूद थे।

मृतक शुभम के पिता ने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हमारी श्रीनगर में मुलाकात हुई है। उन्होंने भरोसा भी दिया है कि कड़ी कार्रवाई होगी। भारत सरकार का बहुत सहयोग रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मदद कर रहे हैं।

लखनऊ से सीएम योगी के निर्देश पर परिजनों के साथ शुभम का पार्थिव शरीर लेकर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भी यहां पहुंचे। रात में एयरपोर्ट पर शव पहुंचने के बाद यहां काफी लोग आए हुए थे। इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एयरपोर्ट पहुंचे। वहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की। पार्थिव शरीर को लखनऊ से सड़क मार्ग से कानपुर ले जाया गया।

शुभम के साथ नेपाल के युवक सुदीप न्यूपाने का शव भी एयरपोर्ट पहुंचा। लखनऊ से कानपुर के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाकर शुभम का शव उनके पैतृक गांव हाथीपुर में पहुंचाया गया। घर पर पीएसी और पुलिस तैनात है। शव का अंतिम संस्कार आज राजकीय सम्मान से होगा। मुख्यमंत्री योगी के पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने उनके आगमन के लिए हेलीपैड के लिए स्थान देखना शुरू कर दिया है।

आईएएनएस
कानपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment