UP Accident : यूपी के हापुड़ में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत
Last Updated 14 May 2024 09:42:08 AM IST
UP Accident : हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में एक कार के ट्रक से टकरा जाने से हुई दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार सुबह बताया कि घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
![]() यूपी के हापुड़ में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत |
पुलिस के मुताबिक, हादसा सोमवार देर रात ब्रजघाट टोल के पास हुआ, जब कार चालक का उस पर से नियंत्रण खो गया और तेज रफ्तार कार एक ट्रक से जा टकराई।
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि हादसा देर रात करीब 12.30 बजे हुआ, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान की जा रही है।
| Tweet![]() |