Jhansi fire : झांसी में भीषण सड़क हादसे में दूल्हा समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत

Last Updated 12 May 2024 12:07:41 PM IST

उत्तरप्रदेश के झांसी में एक भीषण हादसे में दूल्हा, उसका भाई, 4 साल का भतीजा समेत 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत होने की दर्दनाक खबर आई है।


झांसी में भीषण सड़क दुर्घटना

वहीं दो अन्य रवि अहिरवार और रमेश गंभीर अवस्था में झुलस गए हैं। जिन्हें महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इन दोनों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। कार में सीएनजी था जो डीसीएम की टक्कर लगने के बाद फट गया।

परीछा थर्मल पावर प्लांट के पास देर रात एक कार में पीछे से डीसीएम ने टक्कर मार दी। इससे कार में लगा सीएनजी टैंक फट गया और कार आग की लपटों में घिर गई। इस घटना से कार में सवार दूल्हा समेत 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

बता दें कि यह भीषण हादसा झांसी में बड़ागांव थाना क्षेत्र के झांसी-कानपुर हाईवे पर हुई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही एक टीम मौके पर पहुंची थी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं, लेकिन जब तक आग काबू पर पाया जाता, तब तक कार में सवार 4 लोग बुरी तरह झुलस गए थे और उनकी मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार, कार में सवार दो लोगों को कांच तोड़कर बाहर निकाला गया।

दर्दनाक दुर्घटना में मारे गये आकाश की  शादी 10 मई को होनी थी।

बता दें कि दुल्हा आकाश झांसी के बिलाटी गांव का रहने वाला था। दुल्हे के घरवालों के अनुसार, आकाश की शादी छपार गांव की एक युवती से तय हुई थी। घराती बरात लेकर छपार गांव जा रहे थे। कार में आकाश के अलावा भाई आशीष, भतीजा ऐशू और दो रिश्तेदार और भगत सवार थे। कार को भगत ही ड्राइव कर रहा था। जैसे ही कार पारीछा ओवर ब्रिज पर पहुंची, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम गाड़ी ने  टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई।

डीसीएम का ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। स्थानीय राहगीरों के अनुसार, कार में बैठे लोग चिखने-चिल्लाने लगे। उन्होंने तत्काल पुलिस को इस बारे में सूचना दी।

बारात के साथ पीछे से आ रही दूसरी गाड़ियों में बैठे लोगों ने तत्काल कार का शीशा तोड़ा और दो लोगों को बाहर निकाल लिया।

इस हादसे में दूल्हा आकाश, भाई आशीष, भतीजा ऐशू और ड्राईवर भगत बुरी तरह झुलस चुके थे, जिससे उनकी मौत हो गई।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment