नकली तंबाकू बनाने वाली फैक्ट्री सील, 6 गिरफ्तार, 100 टन माल बरामद

Last Updated 09 Apr 2024 04:48:30 PM IST

नोएडा पुलिस की सीआरटी (क्राइम रिस्पांस टीम) और सेक्टर-126 थाना की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में कार्रवाई करते हुए दो करोड़ रुपए कीमत की 100 टन नकली तंबाकू जब्त की है। इसके साथ ही 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।


नकली तंबाकू बनाने वाली फैक्ट्री सील, 6 गिरफ्तार

गैंग आलू सप्लाई की आड़ में नकली तंबाकू को दिल्ली से कर्नाटक तक तीन गुना दाम पर बेचा करता था। तंबाकू की 138 बोरियों के साथ इसे सप्लाई करने वाला ट्रक और एस्कॉर्ट करने वाली एक कार बरामद की गई है। इसकी फैक्ट्री दिल्ली के वजीराबाद में थी, जिसे सील किया गया है।

पुलिस के मुताबिक नकली तंबाकू की तस्करी करने वाले गिरोह का एक ट्रक और एक कार जब्त करने के साथ छह अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज सरोज, रमेश भट्टी (ट्रक चालक), सैय्यद जबी उल्ला, परम, शिवम जायसवाल और जाकिर हुसैन के रूप में हुई है।

गैंग नकली तंबाकू को विकास उर्फ चाचा से खरीदकर तीन गुना दाम में ऐसे राज्यों में ले जाकर बेचते थे, जहां पर तंबाकू की बिक्री प्रतिबंधित है। गैंग के सदस्य केरल और कर्नाटक में फेमस हंस छाप तंबाकू ब्रांड की कॉपी कर पैकिंग को बनाते थे।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment