वसुंधरा की एक इमारत में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Last Updated 16 Feb 2024 12:31:21 PM IST

गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके के सेक्टर दो में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग के छत पर शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में


गाजियाबाद के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पॉल ने बताया है कि गाजियाबाद के वसुंधरा के सेक्टर 2सी में शुक्रवार सुबह आग लगने की सूचना फायर कंट्रोल रूम को प्राप्त हुई। इसके बाद मौके पर दो गाड़ियों को रवाना किया गया।

मौके पर पहुंची गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। यह तीन मंजिला बिल्डिंग है। इसमें कई फ्लैट बने हुए हैं और लोग रहते हैं। इस बिल्डिंग के नीचे कमर्शियल एक्टिविटी होती है, इसमें ट्रेडिंग का काम चलता है।

साथ ही इस बिल्डिंग की छत पर एक अस्थाई स्ट्रक्चर बनाकर उसमें कबाड़ का सामान रखा गया था, जिसमें आग लगी थी।

सीएफओ ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है और बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोग सुरक्षित बाहर आ चुके थे। जनहानि की सूचना नहीं है।

 

आईएएनएस
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment