Magh Mela 2024 : मकर संक्रांति पर पवित्र स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला

Last Updated 15 Jan 2024 01:22:55 PM IST

सर्द हवाओं और ठंडे तापमान का सामना करते हुए, लाखों श्रद्धालुओं ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नदियों में पवित्र डुबकी लगाई, जो माघ मेले की शुरुआत का प्रतीक है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) (माघ मेला) राजीव नारायण मिश्रा ने कहा, ''अर्धसैनिक बलों की कंपनियों सहित लगभग 5,000 कर्मियों की तैनाती के बाद पूरा मेला परिसर एक किले में तब्दील हो गया है और श्रद्धालुओं ने आधी रात से ही पवित्र स्नान करना शुरू कर दिया है।''

मेला पुलिस ने 15 जनवरी के स्नान के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है और इस अवसर पर लगभग 70 लाख श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान करने की संभावना है।

मकर संक्रांति 53 दिवसीय माघ मेले का पहला प्रमुख स्नान दिवस है।

पहले प्रमुख स्नान के लिए गंगा तट पर 22 स्नान घाट और दो नाव घाट समेत कुल 24 घाट तैयार किये गये हैं।

श्रद्धालुओं को फिसलने से बचाने के लिए पूरे घाटों और पहुंच क्षेत्रों पर युद्धस्तर पर ऊबड़-खाबड़ जमीन को समतल करने के साथ-साथ पुआल बिछाने का काम भी किया गया।

आईएएनएस
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment